मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस टीमों ने की छापेमारी

06:00 AM Jun 23, 2025 IST
सीवन के घरों की जांच करते पुलिस कर्मचारी व अधिकारी। -निस

सीवन (निस)

Advertisement

नशा तस्करों की धरपकड़ व अन्य अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार नशा जागरूकता टीमें घर-घर जाकर लोगों से संपर्क स्थापित कर रही हैं। टीमें सीवन थाने के अंतर्गत के गावों में आमजन से मिल रही हैं, जो उक्त टीमों द्वारा आमजन से संपर्क स्थापित करके तैयार की गई संदिग्ध नशा तस्करों की लिस्ट अनुसार थाना सीवन के गांव सीवन, पोलड़, ककहेड़ी, भूना, फर्श माजरा, नागल, पहाड़पुर, कांगथली व मांझला में मारे गए छापे में रविवार सुबह सर्च अभियान चलाया गया। एसएचओ सीवन इंस्पेक्टर ओमप्रकाश की अगुवाई में थाना सीवन, चीका, गुहला, सदर में एंटी नारकोटिक सेल की 10 टीमों में शामिल करीब 100 पुलिस कर्मचारियों ने स्नाइपर डॉग व कमांडो दस्ते के साथ उक्त गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया। करीब 100 संदिग्ध घरों की जांच समेत अन्य जगह की छानबीन की गई। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना व अपराधियों में भय उत्पन्न करना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में मुख्य रूप से नशे का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसना है, जिला पुलिस का उद्देश्य कैथल जिला को नशा मुक्त बनाना है।

 

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news