मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नशा पीड़ितों को उपचार दिलाना सरकार की प्रतिबद्धता : बलबीर सिंह

04:07 AM Mar 08, 2025 IST

संगरूर, 7 मार्च (निस)
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र, घाबदां (संगरूर) का दौरा किया तथा वहां उपचाराधीन व्यक्तियों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने विधायक नरिंदर कौर भराज, डिप्टी कमिश्नर संदीप ऋषि, एसएसपी सरताज सिंह चहल व अन्य अधिकारियों के साथ संगरूर जिले में चल रहे विभिन्न सरकारी व निजी नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्रों के संचालकों के साथ बैठक की और इन केंद्रों में इलाज करवा रहे लोगों को नशे से छुटकारा दिलाने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए ‘ युद्ध नशों के विरुद्ध’ विशेष मुहिम शुरू की है, जिसके तहत फीडबैक भी प्राप्त किया जा रहा है। सरकार का मुख्य लक्ष्य नशे की बुरी आदत के शिकार लोगों को जेल भेजने की बजाय अस्पतालों में भर्ती कराना, उनका उचित उपचार करना तथा ठीक होने के बाद उन्हें रोजगार योग्य बनाना है।

Advertisement

Advertisement