सोनीपत, 6 अप्रैल (हप्र)रामनवमी के अवसर पर शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था, समाज सेवा समिति द्वारा 5 कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। नवदंपतियों ने संकल्प लिया कि वे कभी भी भ्रूण हत्या नहीं करेंगे और वे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश को अपने जीवन में पूरी तरह से अपनाएंगे।आईटीआई चौक के पास एक निजी गॉर्डन में समारोह का आयोजन किया गया। विधायक निखिल मदान, मेयर राजीव जैन और पूर्व कैबिनेट मंंत्री कविता जैन ने समारोह में पहुंचकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखमय जीवन की कामना की।संस्था के संयोजक शशीकरण नासा, प्रधान प्रवीण वर्मा व प्रवक्ता सुरेंद्र सेठी ने बताया कि संस्था द्वारा 5 कन्याओं का विवाह समिति द्वारा कराया गया है। उन्हें उपहार स्वरूप जरूरत का सामान देकर विदा किया गया। उन्होंने बताया कि 1982 में इस संस्था की शुरुआत की गई थी और तब से संस्था लगातार सामाजिक एवं धार्मिक कार्य करवाती आ रही है। इस अवसर पर समाज सेवा समिति के सभी पदाधिकारी व शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।