मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नव वर्ष पर हुड़दंगियों के खिलाफ पुलिस अलर्ट

05:10 AM Dec 31, 2024 IST

चरखी दादरी, 30 दिसंबर (हप्र)
नव वर्ष की आड़ में हुड़दंग करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस अलर्ट पर है। नया साल पर नशे में गाड़ी चलाने, स्टंट करने और ओवर स्पीड करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटते हुए कार्रवाई करेगी। एसपी अर्श वर्मा ने शांतिपूर्ण जश्न मनाने व आमजन की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों निर्देश जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने कहा कि नव वर्ष आगमन के अवसर पर शांतिपूर्ण जश्न मनाने व आमजन की सुरक्षा और बिना किसी समस्या या परेशानी के यातायात व्यवस्था सुगम करने के लिए यातायात संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं। सार्वजनिक स्थान और सड़क के किनारे शऱाब पीना, वाहनों के साइलेंसर से पटाखे फोड ध्वनि प्रदूषण कर हुड़दंग करने पर कार्रवाई की जाएगी। होटल, रेस्टोरेंट्स, ढाबों एवं धर्मशाला पर अलग से विशेष सुरक्षा निगरानी रहेगी।

Advertisement

Advertisement