मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नवीन संकल्प शिविर मेे 127 लोगों को दिया परामर्श, दवाइयां

04:37 AM Apr 16, 2025 IST
कैथल में मंगलवार को आयोजित शिविर में मौजूद लोग।-हप्र
कैथल, 15 अप्रैल (हप्र)सांसद नवीन जिंदल की ओर से लगाए जा रहे नवीन संकल्प शिविरों की कड़ी में नवीन जिंदल फाउंडेशन कैंप का शुभारंभ संत प्रेम आचार्य ने किया। हलका प्रभारी अरविंद गोलन ने बताया कि मंगलवार को नवीन मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 127 लोगों को निशुल्क परामर्श और दवाइयां दी गई जबकि 23 लोगों के निशुल्क टेस्ट किए गए।

Advertisement

उन्होंने बताया कि सांसद जिन्दल का प्रयास है कि कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति नवीन जिंदल फाउंडेशन के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि समाजसेवी सांसद नवीन जिंदल लगातार जनहित सामाजिक व मानव हित के कार्य करते रहे हैं। इस प्रकार के कार्य उनके लिए राजनीतिक कार्य न होकर सामाजिक व मानवीय कार्य होते हैं। इस मौके पर जिंदल ऑफिस से डॉ बलिंद्र, नितिन, बलराज नोच, संदीप ढुल, प्रदीप कुमार, सोहन लाल, राजेश व अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement