मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नवजात बच्ची के शव को खेतों में फेंका, जांच शुरू

04:23 AM Jun 30, 2025 IST
चरखी दादरी के गांव खेड़ी में नवजात का शव मिलने के बाद जांच करती पुलिस व एफएसएल टीम। -हप्र
चरखी दादरी, 29 जून (हप्र)

Advertisement

जिले के गांव खेड़ी बत्तर क्रशर जोन में नवजात बच्ची का शव मिला है। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण के बाद शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बच्ची की मां की तलाश में आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि क्रशर पर काम करने वाले प्रवासी लोगों ने एक कुत्ता द्वारा नवजात शिशु को ले जाते देखा तो उन्होंने शोर मचाया। श्रमिकों ने खेत मालिक व क्रशर जोन प्रधान नवीन सांगवन को पूरी घटना से अवगत करवाया। उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर घटना से सूचना दी।

Advertisement

इस दौरान एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और निरीक्षण के बाद शव को कब्जे में लेकर दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों रतीराम, राकेश आदि ने बताया कि कुत्तों ने शव को नोच रखा था। पुलिस जांच अधिकारी एसआई राजकुमार ने कहा कि आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर नवजात को फेंकने वाली की पहचान कर उसे सजा दिलाने का काम करेंगे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News