For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नरसिंहपुर सर्विस लेन की ड्रेन को बादशाहपुर नाले से जोड़ा

04:35 AM Jun 25, 2025 IST
नरसिंहपुर सर्विस लेन की ड्रेन को बादशाहपुर नाले से जोड़ा
गुरुग्राम में मंगलवार को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नरसिंहपुर सर्विस रोड पर जलभराव से निपटने के लिए बनाये नाले को अंतिम रूप देती जेसीबी। -हप्र
Advertisement

मानसून में जलभराव से निपटने की तैयारी


गुरुग्राम, 24 जून (हप्र)

Advertisement

मानसून में नरसिंहपुर सर्विस रोड पर बार-बार होने वाले जलभराव की समस्या के समाधान के लिए जीएमडीए ने नरसिंहपुर के निचले इलाके को बादशाहपुर ड्रेन से जोड़ने के लिए 750 मीटर लंबे कच्चे नाले का निर्माण कार्य शुरू किया था, ताकि मानसून में बरसात के पानी की निकासी हो सके। जीएमडीए ने वार फुटिंग पर काम करते हुए कच्चे नाले का निर्माण पूरा कर लिया है और इस महत्वपूर्ण स्थान से बरसात के पानी की त्वरित निकासी की सुविधा के लिए नाले को लेग 3 बादशाहपुर ड्रेन से भी जोड़ दिया है।

कच्चे नाले के निर्माण के अलावा, नरसिंहपुर में तीन पुलियों की सफाई के लिए, जीएमडीए एनएचएआई के साथ मिलकर काम कर रहा है। साफ किए गए पुलियों से नरसिंहपुर से बादशाहपुर नाले तक कच्चे नाले के माध्यम से बारिश के पानी को चैनलाइज करने में सुविधा होगी जो मानसून में निवासियों और यात्रियों के लिए बहुत फायदेमंद होगा। एनएचएआई द्वारा एक पुलिया की सफाई का काम पूरा हो गया है जबकि दूसरी पुलिया की सफाई जारी है और तीसरी पुलिया पर काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।

Advertisement

जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता विक्रम सिंह ने बताया कि कच्चा नाला बनाने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने एनएच-48 नरसिंहपुर और मोहम्मदपुर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए एक बड़ा संयुक्त तोड़फोड़ अभियान चलाया था।

तोड़फोड़ अभियान के दौरान, नाला बिछाने के लिए आवश्यक 6 मीटर चौड़ाई तक की खाली जगह उपलब्ध कराने के लिए एक विवाह भवन के शेड और पार्किंग क्षेत्र तथा इस हिस्से पर अन्य अतिक्रमणों को साफ किया गया। क्षेत्र साफ हो जाने के बाद, जीएमडीए के जल निकासी प्रभाग द्वारा कच्चे नाले का निर्माण कार्य तुरंत शुरू किया गया, ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे इस प्रमुख हिस्से पर जलभराव की समस्या को हल करने के लिए समाधान प्रदान किया जा सके, जिसका काम अब पूरा हो चुका है।

Advertisement
Advertisement