नरवाना सिख सभा ने मनाया बैसाखी पर्व
04:30 AM Apr 14, 2025 IST
नरवाना में आयोजित बैसाखी कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को संबोधित करते गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान किशन सिंह घूमन। -निस
नरवाना, 13 अप्रैल (निस)नरवाना के प्रमुख गुरुद्वारा गांधी नगर ढाणी में रविवार को बैसाखी पावन पर्व विशाल लंगर लगाकर एवं महापुरुषों का गुणगान करके मनाया गया। मुख्य वक्ता के रूप में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के महासचिव राजेंद्र गुप्ता अमरगढवाला मौजूद रहे।
Advertisement
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान किशन सिंह घूमन, छोटा सिंह, जोगिंदर सिंह सचिव, करनजीत कौर, गोल्डी महाजन ने आयोजन में अहम भूमिका अदा की। इस अवसर पर रामचंद्र जैन, एसडीओ हरपाल, शंटी, तिलक सचदेवा, हरप्रीत, हर्षप्रीत, जसविंदर आदि मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement