नरवाना को जिला बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन
नरवाना, 5 जनवरी (निस)
प्रदेश में नए जिलों के लिए गठित कमेटी में नरवाना के नाम का प्रस्ताव तक न होने से नाराज समाजसेवी पवनजीत बनवाला के आह्वान पर रविवार को नरवाना शहर विकास समिति के बनैर तले लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नरवाना को जिला बनाने के लिए सरकार द्वारा गठित कमेटी के सम्मुख प्रस्ताव भेजने के लिए नगर परिषद चेयरमैन के प्रतिनिधि लक्ष्मण मिर्धा को प्रस्ताव-पत्र सौंपा। इससे पहले पब्लिक धर्मशाला में नरवाना शहर विकास समिति के बनैर तले राष्ट्रीय प्रधान पवनजीत सिंह बनवाला की अध्यक्षता में समीति के कार्यकर्ताओं व हल्के के प्रबुद्ध जनों का चिन्तन शिविर हुआ। जिसमें नरवाना को जिला बनाने को लेकर गहनता से चिंतन एवं मंथन किया गया। शिविर में वक्ताओं ने नरवाना को 100 साल पुरानी तहसील बताते हुए व इसे जिला बनाने के सभी मापदंडों पर खरा उतरने की बात कही। शिविर में नरवाना शहर विकास समिति के तत्वावधान में जिला बनाओं कमेटी का भी गठन किया गया। शिविर को पवनजीत बनवाला, नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि व कर्मचारी चयन आयोग के पुर्व सदस्य श्री लक्ष्मण मिर्धा, व्यापारी नेता राजेंद्र गुप्ता, नरवाना खाप के प्रधान राजबीर मोर, नगर परिषद के पुर्व चेयरमैन मालाराम चौपड़ा, डाक्टर प्रवीण गोयत, महावीर बूरा, राजेन्द्र परोचा, सुखदेव जांगड़ा, रविन्द्र आहूजा, डाक्टर दलबीर जांगड़ा, पैक्स बैक नरवाना के चेयरमैन भूप सिंह गोयत, पैक्स बैक जिला जीन्द के चेयरमैन विजय धीमान, एडवोकेट दारा सिंह, योगेश श्योकन्द, एचएसआईडीसी एसोसिएशन के विनोद, राजेन्द्र दबैलन, अग्रसेन ट्रस्ट के मोहित बंसल, महावीर मोर, नरेंद्र आर्य, राममेहर फौज़ी,चिराग,सौरभ समेत सैकड़ों वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।
हाउस की मीटिंग में पास किया जाएगा प्रस्ताव
प्रदर्शनकारियों ने नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि एवं कर्मचारी चयन के पुर्व सदस्य लक्ष्मण मिर्धा को प्रस्ताव पत्र सौंपा और बिना देरी किए इसे सरकार द्वारा गठित कमेटी को थ्रु प्रोपर चैनल भेजने को कहा। चेयरमैन प्रतिनिधि लक्ष्मण मिर्धा ने प्रस्ताव पत्र लेकर कहा कि वे नरवाना शहर विकास समिति की इस मांग पर नगर परिषद हाउस की बैठक में ये प्रस्ताव पास कर सरकार द्वारा जिला बनाने के लिए गठित कमेटी को नगर परिषद के माध्यम ये प्रस्ताव बहुत जल्दी भेजेंगे। उन्होंने जिला बनाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि नरवाना से कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने मिलकर व उन्हें विश्वास में लेकर जिला बनाने के प्रयास को आगे बढ़ाना चाहिए।