मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नरवाना के गांव कालवन पहुंची एशियाई जल पक्षी जनगणना टीम, 34 प्रजातियां का जुटाया डाटा

05:41 AM Jan 30, 2025 IST
नरवाना के गांव कालवन में पहुंची एशियाई जल पक्षी जनगणना टीम व स्थानीय लोग। -निस

नरवाना, 29 जनवरी (निस)
नरवाना के कालवन में एशियाई जल पक्षी जनगणना टीम द्वरा जल पक्षियों की 34 प्रजातियां का डाटा अपने रिकॉर्ड हेतु संकलन करने से यहां के लोग काफी उत्साहित हैं। ग्राम वासियों का कहना है कि यह गांव वालों के लिए गर्व की बात है कि यहां प्रवासी पक्षी आते है, जिस कारण यह गांव विश्व प्रसिद्व है यह नजारा देखने लायक होता है, यहां दूर-दूर से यह नजारा देखने केलिनए लोग आते है। मंगलवार को जब टीम ने दौरा किया तो इसमें हरियाणा जैव-विविधता बोर्ड की टीम, वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर मनवीर खटकड़, नरवाना वन विभाग से रेन्ज आफिसर अश्विनी चोपड़ा, सचिन गार्ड, सुरेन्द्र वन दरोगा, सरपंच प्रतिनिधि बहादुर सिंह नैन, आर्य कपिल, आर्य राममेहर, अनिल, आजाद, कर्नल रामप्रताप, अमित व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, देव भूमि कालवन प्रवासी पक्षी सामुदायिक आरक्षित क्षेत्र को संरक्षण करवाने के लिए हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड के जिला समन्वयक विष्णु बागड़ी, सरपंच प्रतिनिधि बहादुर सिंह नैन व गांव के अन्य व्यक्ति विभिन्न विभागों के साथ मिलकर लगातार स्थल को संरक्षण करवाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रवासी पक्षियों की कुछ प्रजातियां ऐसी भी पाई गई जिनमें से कुछ दुनिया में बिल्कुल विलुप्त होने के कगार पर हैं।
विशेषज्ञ टीम ने बतलाया की गांव कालवन की पावन धारा पर ऐसी दुर्लभ प्रजातियों का पाया जाना बहुत ही सौभाग्य की बात है और इनके संरक्षण में सहयोग करने के लिए ग्राम पंचायत कालवन एवं समस्त गांववासियों का उन्होंने आभार व्यक्त किया। टीम की अध्यक्षता प्रख्यात पक्षी वैज्ञानिक टीके राॅय, सदस्य अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ, दिल्ली ने की।

Advertisement

Advertisement