For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नये साल में फिल्मी मेला, हिट के लिए होगा खेला

04:00 AM Jan 04, 2025 IST
नये साल में फिल्मी मेला  हिट के लिए होगा खेला
अभिनेता रजनीकांत
Advertisement

सिनेमा के लिए नए साल से ढेरों उम्मीदें बंधी होती हैं। यह नया साल भी उम्मीदों का पिटारा लेकर आया, जिसमें कई फिल्में हैं जो कलाकारों, निर्देशकों के साथ कई लोगों के सपने पूरा करेंगी। बीते साल हॉरर-कॉमेडी जॉनर ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और बॉक्स ऑफिस पर सफल रहा। इस साल वही ट्रेंड रहेगा या बदलेगा, तय होना बाकी है। लेकिन, सलमान खान ‘सिकंदर’ से फिर अपने रंग में हैं। जबकि शाहरुख़ व रणबीर कपूर की इस साल कोई फिल्म नहीं दिखाई देगी।

Advertisement

हेमंत पाल
नया साल वैसे तो तारीखों का सिलसिला होता है, लेकिन हरेक पेशे में इसका महत्व अलग होता है। सिनेमा में भी नया साल कुछ अलग अंदाज रखता है। यह साल हिंदी फिल्मों के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण समझा जा सकता है। इनसे न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री की दिशा तय होगी, बल्कि साल भर में आने वाली फिल्मों से यह भी देखने को मिलेगा कि क्या साउथ की फिल्मों का हिंदी फिल्मों पर दबदबा कायम रहेगा या नए चेहरे और नए ट्रेंड का जादू चलेगा। यह भी तय होने वाला है, कि हिंदी फिल्मों में कौन कैसा रंग जमाएगा। खास बात यह कि इसकी झलक जनवरी से ही मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके बाद जनवरी से दिसंबर तक रिलीज होने वाली फिल्मों पर हिंदी सिनेमा की आस टिकी है। क्योंकि, हर साल नए ट्रेंड की फ़िल्में दर्शकों को आकर्षित करती है। साल 2023 में शाहरुख़ खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ के अलावा सनी देओल की ‘ग़दर-2’ जैसी एक्शन फिल्मों ने धूम मचाई थी। 2024 में दर्शकों की पसंद बदली और हॉरर-कॉमेडी वाली फिल्मों ने माहौल बनाया। स्त्री-2, भूल भुलैया-3 और ‘मुंज्या’ ने दर्शकों का मनोरंजन किया। अब नए साल में नजारा क्या होगा, फ़िलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन, लगता नहीं कि हॉरर-कॉमेडी और एक्शन साल 2025 में जाएगा।
शुरुआती महीने में ही दर्जनभर फिल्मों की सौगात
नए साल के पहले महीने जनवरी में जो बड़ी फ़िल्में आने वाली है उनमें सोनू सूद की एक्शन फिल्म ‘फतेह’, साउथ स्टार राम चरण की ‘गेम चेंजर’, कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ और अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ का नाम है। इनके लिए दर्शकों में क्रेज है। इस महीने सिनेमाघरों में 12 फ़िल्में रिलीज होंगी। इनमें हिंदी से लेकर साउथ तक की फ़िल्में हैं। कुछ फिल्में एक-दूसरे के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी। हिंदी की ‘इमरजेंसी’ और ‘आजाद’ ऐसी ही फ़िल्में हैं, जो 17 जनवरी को आमने-सामने होंगी। वहीं तीसरी हिंदी फिल्म ‘फतेह’ 10 जनवरी को रिलीज होगी। तमिल की ‘रिंग-रिंग’ 3 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। तमिल की ही ‘विदामुयार्ची’ 9 जनवरी को आएगी, तेलुगु की ‘गेम चेंजर’ की रिलीज 10 जनवरी को है। मलयालम की ‘रचेल’ भी 10 जनवरी को आयेगी। 12 जनवरी को तेलुगु की ‘डाकू महाराज’ रिलीज होगी। 14 जनवरी को तेलुगु फिल्म ‘संक्रांतिकी वस्तुन्नम’ परदे पर दिखेगी। कंगना रनौत की हिंदी फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को आएगी। अजय देवगन की ‘आजाद’ भी इसी दिन आ रही है। कन्नड़ की ‘रुद्र गरुणा पूर्णा’ 24 जनवरी से दर्शक देख सकेंगे। अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को आएगी। मलयालम फिल्म ‘थुडारम’ की रिलीज डेट 30 जनवरी है।
इन फिल्मों पर सालभर रहेंगी नजरें
इस साल रवीना टंडन की बेटी राशा और अजय देवगन के भांजे अमन ‘आजाद’ के जरिए बड़े परदे पर उतरने जा रहे हैं। अमन ने एक्शन फिल्म से शुरुआत करना तय किया। प्रदीप रंगनाथन की तमिल फिल्म ‘लव टुडे’ की रीमेक ‘लवयापा’ से आमिर खान के बेटे जुनैद दर्शकों के सामने आ रहे हैं। इस फिल्म से बोनी कपूर की बेटी खुशी बड़े परदे पर डेब्यू कर रही है। साल की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ईद पर आएगी। एआर मुरुगदास की इस फिल्म में सलमान का एक्शन दिखेगा। इसमें रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में है। सनी देओल की अगली फिल्म ‘जाट’ है, रेजिना कसांड्रा और सैयामी खेर हीरोइन हैं और रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह व उपेंद्र लिमये भी फिल्म में हैं। अजय देवगन की आने वाली दूसरी फिल्म ‘रेड 2’ होगी। छापेमारी पर पहले आई फिल्म का ही दूसरा भाग है जिसमें वाणी कपूर, रितेश देशमुख और रजत कपूर भी हैं कुछ सालों से अक्षय कुमार के सितारे गर्दिश में हैं। इस साल उनकी पहली फिल्म जून में ‘हाउसफुल-5’ रिलीज होगी। इसमें कलाकारों की भीड़ है- जैकलीन फर्नांडिस, रितेश देशमुख, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी, नाना पाटेकर, डीनो मोरिया और फरदीन खान। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ भी आएगी। ‘वॉर’ के बाद ऋतिक रोशन के साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे। टाइगर श्रॉफ को मौका ‘बागी-4’ से मिलेगा। इस फिल्म से पूर्व विश्व सुंदरी हरनाज संधू हिंदी फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं। अभिनेता वरुण धवन की फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ तो उनके अपने पिता डेविड धवन निर्देशित है। इस फिल्म की हीरोइन पूजा हेगड़े है। इस साल अजय देवगन की तीसरी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ आएगी जिसमें वे रकुल प्रीत सिंह संग अलग अंदाज की प्रेम कहानी में दिखेंगे। उनके साथ आर माधवन और अनिल कपूर भी होंगे। क्रिसमस पर यशराज स्पाई यूनिवर्स की ‘अल्फा’ पहली महिला प्रधान फिल्म है, जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ हैं। शिव रवैल इससे बड़े परदे पर शुरुआत करेंगे।
क्या होगा जॉनर का ट्रेंड
बीते साल हॉरर कॉमेडी फ़िल्में स्त्री-2, भूलभुलैया-3 और मुंज्या की सफलता के बाद हॉरर कॉमेडी फिल्मों का ट्रेंड फिल्मों में आता दिखाई दिया। इस साल भी इस जॉनर की दो बड़ी फिल्में आएंगी। ये हैं आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ और प्रभास की ‘राजा साब’। इसके अलावा इस साल धड़क-2, सितारे जमीन पर, जॉली एलएलबी-3, हाउसफुल-5, वेलकम टु जंगल, वॉर-2, रेड और बागी-4 समेत कई सीक्वल फ़िल्में परदे पर दिखाई देने वाली है। फिल्मों में बायोग्राफी की वापसी का ट्रेंड भी दिखाई दिया। फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ में परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह की बहादुरी दिखाई देगी। ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखाई देंगी। कॉमेडी की भी कई फिल्में मनोरंजन करेंगी। इनमें अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल-5’ से वेलकम-3’ तक हैं। वहीं ‘है जवानी तो इश्क होना है’ से कॉमेडी डायरेक्टर डेविड धवन की वापसी हो रही है। वहीं विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ कतार में है।
कौन परदे पर दिखाई देगा, कौन रहेगा गायब
सलमान खान ‘टाइगर-3’ के बाद परदे से बाहर थे। अब वे फिल्म ‘सिकंदर’ से वापसी करने वाले हैं। जबकि, 2022 में फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने फिल्मों से लंबा ब्रेक लिया था। इस साल ‘सितारे जमीन पर’ से उनकी वापसी होनी थी। लेकिन, अब शायद ये फिल्म अगले साल आएगी। 2023 में शाहरुख खान की दो फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ ने कमाल किया था। लेकिन, 2024 में उनकी कोई फिल्म नहीं आई। इस साल भी उनकी फिल्म का इंतजार रहेगा। उनकी अगली फिल्म 2026 में परदे पर आएगी। इस साल रणबीर कपूर भी दर्शकों को दिखाई नहीं देंगे। अब उनकी आने वाली फिल्म ‘रामायण’ होगी, जो 2026 में ही आएगी। सनी देओल ने फिल्म ‘गदर-2’ से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था। इस साल उनकी ‘जाट’ और ‘लाहौर 1947’ रिलीज होगी।
फिल्मों में रिलीज का टकराव इस बार भी
15 अगस्त 2024 को तीन फिल्में ‘स्त्री 2’, ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ एक साथ परदे पर उतरी थी। इस साल भी इस दिन फ़िल्म वॉर-2 व द दिल्ली फाइल्स में टकराव होगा। अप्रैल में सनी देओल की ‘जाट’ के सामने अक्षय की ‘जॉली एलएलबी-3’ और जून में कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ और ‘हाउसफुल-5’ एक-दूसरे को टक्कर देंगी। दशहरे पर ‘कांतारा-2’ के सामने वरुण धवन की ‘है जवानी तो इश्क होना है’ टकराएगी। पिछले साल दिवाली पर रोहित शेट्टी की अजय देवगन स्टारर सीक्वल ‘सिंघम अगेन’ ने कम कलेक्शन किया। लेकिन, इस साल वे अपनी दो हिट फिल्मों के सीक्वल ‘रेड-2’ और ‘दे दे प्यार-2’ लेकर आने वाले हैं। अक्षय कुमार नए कलेवर में वापसी करने वाले हैं, उनकी स्काई फोर्स, शंकरा, जॉली एलएलबी 3, हाउसफुल-5 और ‘वेलकम टू जंगल’ फिल्में आयेंगी। देशभक्ति वाली फिल्में हमेशा का ट्रेंड रहा है। इस साल की शुरुआत ही ‘स्काई फोर्स’ जैसी फिल्म से हो रही है। इसके अलावा ‘लाहौर 1947’ और ‘इक्कीस’ जैसी फिल्में भी कतार में है। फोटो : लेखक

Advertisement
Advertisement
Advertisement