नये साल के जश्न के दौरान सोसायटी में हंगामा, मारपीट
बहादुरगढ़, 1 जनवरी (निस) : नव वर्ष के जश्न के दौरान यहां एक आवासीय सोसायटी में रहने वाले 2 पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। स्थानीय निवासियों ने यहां किराये पर रहने वाले कुछ युवकों पर हुड़दंग करने, लाठी-डंडों से मारपीट करने व धमकी देने का आरोप लगाया है। वायरल वीडियो फुटेज में कुछ युवक डंडे लिए दिखाई दे रहे हैं। गुस्साए लोगों ने बुधवार सुबह सोसायटी का गेट बंद कर नाराजगी जाहिर की। लोगों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा सोसायटी में रह रहे गलत प्रवृत्ति के लोगों को बाहर करने की मांग उठाई है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त सोसायटी में नव वर्ष के उपलक्ष्य में जश्न का आयोजन किया गया था। बच्चे व महिलाएं संगीत की धुन पर नृत्य कर रहे थे। इस दौरान सोसायटी में रहने वाले कुछ शरारती किस्म के युवक वहां आ गए। आरोप है कि युवक नशे की हालत में थे और वे महिलाओं के साथ नाचने लगे। इस पर वहां मौजूद लोगों ने युवकों को वहां से जाने को कहा। उस वक्त तो युवक वहां से चले गए, मगर कुछ देर बाद लाठी-डंडे, सरिये लेकर आए और आते ही मारपीट शुरू कर दी। इस झगड़े में महिलाओं और बच्चों को चोटें आई हैं। इसके बाद किसी ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की। मामले में अभी तक उपयुक्त कार्रवाई न होने से आहत लोगों ने बुधवार सुबह सोसायटी का गेट बंद कर रोष जताया।