मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नये साल का जश्न मनाने वियतनाम गये राहुल : भाजपा

05:00 AM Dec 31, 2024 IST

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (एजेंसी)
भाजपा ने सोमवार को आरोप लगाया कि जब पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है, तब राहुल गांधी नये साल का जश्न मनाने वियतनाम चले गये हैं। भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर यह भी कहा कि राहुल गांधी ने अपनी सुविधाजनक राजनीति के लिए डॉ. सिंह के निधन का फायदा उठाया, उनके प्रति राहुल के ‘असम्मान’ ​​को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
वहीं, कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने पलटवार करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘संघी ध्यान भटकाने की ये राजनीति कब बंद करेंगे?’ उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के लिए यमुना तट पर जगह देने से इनकार कर दिया और उनके मंत्रियों ने पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार को जगह नहीं दी, वह शर्मनाक था। वियतनाम यात्रा पर कांग्रेस नेता ने मालवीय से पूछा, ‘अगर राहुल निजी तौर पर यात्रा करते हैं, तो आपको इससे क्या परेशानी है?’
गौर हो कि रविवार को भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर दोनों दलों के बीच वाकयुद्ध हुआ था। अंत्येष्टि के दौरान ‘असम्मान और कुप्रबंधन’ के कांग्रेस के आरोपों को भाजपा ने बेबुनियाद करार
दिया था।

Advertisement

Advertisement