चंडीगढ़, 8 जनवरी (ट्रिन्यू)मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर वित्त मंत्री अगले माह पहला बजट पेश करेंगे। इसकी तैयारियां वित्त विभाग ने शुरू कर दी हैं। बजट के माध्यम से सरकार हरियाणा को लेकर अपना अगले पांच वर्ष का रोड मैप पेश करेगी। वित्त विभाग द्वारा बुधवार को सभी विभागीय अधिकारियों से बजट के संबंध में विस्तृत मांगे तथा अन्य जानकारियां मांग ली गई हैं।नायब सरकार के पहले बजट में युवा, महिला, किसान व गरीब वर्ग का पूरा ख्याल रखा जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी पहले ही हरियाणा में बजट बैठकों का आयोजन शुरू कर चुके हैं। वित्त विभाग बजट भाषण की सामग्री को तैयार करने में कवायद में जुट गया है।वित्त विभाग की ओर से सभी प्रशासनिक सचिव और विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर वित्त मंत्री के बजट भाषण में विभागानुसार योजनाओं की जानकारी मांगी गई है। विभागों द्वारा पूंजी और राजस्व खाते दोनों गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण देना होगा, जिसका बजट भाषण में उल्लेख किया जा सके।वित्तायुक्त की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि बजट भाषण के लिए बजट भाषण 2024-25 में की गई घोषणाओं की अपडेट के साथ पूरा ब्योरा देना होगा। वर्ष 2023-24 और 2024-25 में योजनाओं की भौतिक स्थिति और वित्तीय लक्षा के साथ उपलब्धियों का ब्योरा प्रस्तुत करना होगा। इसके साथ ही आगामी बजट के लिए विभाग की ओर से क्या लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, इसकी जानकारी देनी होगी। विशेष रूप से बुनियादी ढांचे के विकास पर पूंजीगत व्यय और अनुसूचित जाति जनसंख्या के कल्याण के लिए विशेष घटक (एससीएसपी) के लिए निर्धारित निधियों का भी उल्लेख करना होगा।