नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP2020) पीएम मोदी की ऐतिहासिक पहल : डॉ. अरविंद शर्मा
विवेकानंद जयंती की दी शुभकामनाएं
उन्होंने स्वामी विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने दुनियाभर में अपने क्रांतिकारी विचारों से युवाओं को जागृत करने, संघर्ष करने और निरंतर सीखने की पद्धति को अपनाने का जो आह्वान किया था, आज प्रधानमंत्री मोदी उन विचारों का पालन कर रहे हैं। पीएम चाहते हैं कि युवाओं की सोच में बदलाव आए, युवाओं के जीवन में बदलाव आए, क्योंकि जब युवाओं की सोच बदलेगी तो निश्चित तौर पर देश की दिशा और दशा दोनों बदल जाएंगे।
लार्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति थी बाधा
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि अंग्रेजों के समय से चली आ रही लार्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति को दशकों तक ढोया गया, जिसमें युवाओं के लिए न विवेकशीलता थी और न ही तार्किक शक्ति। पीएम मोदी ने इस देश की आत्मनिर्भरता और विकसित बनने के लक्ष्य में सबसे बड़ई बाधा माना और स्वर्णिम इतिहास की गुरुकुल परंपरा को आगे बढाते हुए यह सुनिश्चित किया गया है कि 5 साल का बच्चा निरंतर सीखे और वह शिक्षा प्राप्त करे, जो उसके लिए रुचिकर व राष्ट्र व समाज के लिए बेहतरीन परिणाम देने वाली है।
शिक्षा नीति का अध्ययन करें शिक्षाविद
उन्होंने कहा कि हरियाणा में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020(NEP2020) को गंभीरता से लागू किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व व शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की अगुवाई में हरियाणा इस नीति (NEP2020) को लागू करने में देश में अनुकरणीय उदाहरण पेश कर रहा है। साथ ही उन्होंने सम्मेलन में आए शिक्षाविदों से आह्वान किया कि वो शिक्षा नीति का पूरी तरह अध्ययन करें और इसे बेहतर तरीके से लागू करने के लिए सुझाव दें।
सम्मेलन में उच्चतर शिक्षा परिषद के चेयरमैन कैलाश चंद्र शर्मा, प्राथमिक शिक्षा निदेशक आईएएस डॉ. रिपुदमन सिंह, कुलपति प्रो.श्री प्रकाश सिंह ने भी नयी शिक्षा नीति (NEP2020) पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर विधायक निखिल मदान, विधायक पवन खरखौदा, भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, वरिष्ठ भाजपा नेता माई राम कौशिक, अतिरिक्त तकनीकी शिक्षा निदेशक डॉ.अनिल सहरावत, डीईओ नवीन गुलिया, शिक्षाविद् पूर्णमल गौड़, रामधन शर्मा व तीन जिलों से आए शिक्षाविद, अभिभावक आदि भी मौजूद रहे।