मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नप के वार्ड 32 से भाजपा प्रत्याशी सुधीर चुघ के निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ

07:50 AM Feb 20, 2025 IST
कुरुक्षेत्र में सुधीर चुघ की जीत पर मिठाई बांटकर खुशी मनाते समर्थक। -हप्र।

कुरुक्षेत्र (हप्र) : थानेसर नगर परिषद के वार्ड-32 से भाजपा प्रत्याशी सुधीर चुघ निर्विरोध चुनने का रास्ता साफ हो गया है। उनके विरुद्ध चुनाव में खड़े कुलदीप शर्मा गोल्डी व राजीव कुमार ने नामांकन वापस ले लिया। हालांकि उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जीत का सर्टिफिकेट 12 मार्च को दिया जाएगा, लेकिन जैसे ही उनके समर्थकों को उनके निर्विरोध निर्वाचित होने की खबर मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बड़ी संख्या में उनके समर्थक डीएमएसी कार्यालय में पहुंचे और उन्हें पार्षद बनने की बधाई दी। सुधीर चुघ ने बताया कि उन्होंने थानेसर नगर परिषद के वार्ड-32 से नामांकन पत्र दाखिल किया था। पहले वे कांग्रेस की टिकट मांग रहे थे, लेकिन ऐन मौके पर भाजपा से संबंध रखने वाले एक कार्यकर्ता ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया तो उन्हें अपना टिकट कटने की आशंका हुई। इसके चलते उन्होंने पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा और उनके बेटे साहिल सुधा से मुलाकात कर भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताई, जिसके बाद उन्होंने समर्थकों से सलाह मशवरा करके सुभाष सुधा की अगुवाई में भाजपा का दामन थाम लिया और भाजपा ने उन्हें वार्ड-32 से पार्षद की टिकट भी दे दी। उन्होंने इस जीत का सारा श्रेय सुभाष सुधा तथा उनके पुत्र साहिल सुधा, नप की पूर्व चेयरपर्सन उमा सुधा व पूर्व पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू नैयर और अपने समर्थकों को दिया है। मौके पर वेद प्रकाश धवन, ओमप्रकाश, निश्चल छाबड़ा, नवीन छाबड़ा, रणजीत सिंह, सुभाष सुखीजा, अशोक सुखीजा, रणजीत सिंह, ओमप्रकाश, जीत सुखीजा, निक्कू आदि समर्थक मौजूद रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement