नडाल ने कहा संन्यास से खुश हूं, छह महीने में रैकेट नहीं उठाया
04:26 AM May 27, 2025 IST
पेरिस, 26 मई (एजेंसी)रफेल नडाल ने अपने शानदार कैरियर का आखिरी मैच खेलने के बाद से पिछले 6 महीने में टेनिस रैकेट नहीं उठाया है। उनका कहना है कि अब वह सिर्फ नुमाइशी मैच खेलने के लिये ही रैकेट उठायेंगे और संन्यास के अपने फैसले से खुश हैं। नडाल ने यहां कहा, मैं अब गोल्फ खेलने का मजा लेता हूं और बाकी चीजों में भी आनंद आ रहा है ।
Advertisement
अब वह अपनी पत्नी और दो वर्ष के बेटे को पूरा समय देते हैं। उनका परिवार भी यहां पहुंचा था जब उन्हें फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा मुझे टेनिस की उतनी कमी नहीं खल रही क्योंकि मेरे पास जितना कुछ था, मैंने टेनिस को दे दिया। अब मुझे मानसिक रूप से सुकून है। 36 वर्ष की उम्र में 2022 में खेल से विदा लेने वाले नडाल ने कहा कि वह कोई खास नहीं है और एक दिन कोई और खिलाड़ी इस मुकाम तक पहुंच जायेगा।
Advertisement
Advertisement