नचोली कॉलेज तक छात्राओं के लिए रोडवेज की स्पेशल बस सेवा शुरू
उन्होंने मंत्री को अवगत कराया था कि छात्राओं के पास महाविद्यालय पहुंचने के लिए कोई भी सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण उन्हें निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता है। इस पर मंत्री ने मौके पर ही महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज बल्लबगढ़ को फोन करके राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली की छात्राओं के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू करने के लिए कहा और परिवहन मंत्री एवं विभाग तक यह बात पहुंचाई।
इसके फलस्वरूप आज से महाविद्यालय परिसर तक एक स्पेशल बस चलना शुरू हो गई जिसपर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। छात्राओं ने बस चालक और संवाहक का मिठाई खिलाकर स्वागत किया। वहीं सभी ने बस संचालन शुरू करवाने में निर्णायक भूमिका निभाने वाले मंत्री राजेश नागर से मुलाकात कर उनका भी आभार जताया।
इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि नई स्पेशल बस सेवा शुरू होने से छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी और उनके पैसे एवं समय की बचत हो सकेगी। प्राचार्य अर्चना वर्मा ने उम्मीद जताई कि नई बस सेवा शुरू होने से नई शैक्षणिक क्षेत्र में और भी अधिक छात्राएं यहां प्रवेश लेने के लिए प्रेरित होंगी।