मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नचोली कॉलेज तक छात्राओं के लिए रोडवेज की स्पेशल बस सेवा शुरू

04:47 AM Apr 26, 2025 IST
बल्लभगढ़ के नचौली में छात्राओं के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू होने पर चालक व परिचालक को पौधा भेंट करता कालेज स्टाफ। -निस
बल्लभगढ़, 25 अप्रैल (निस)राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली में छात्राओं के लिए हरियाणा रोडवेज की स्पेशल बस सेवा शुरू हो गई है। इस पर प्रिंसिपल, स्टाफ एवं छात्राओं ने मंत्री राजेश नागर का आभार व्यक्त किया। बता दें कि राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली में छात्राओं की बस सेवा संचालन की पुरानी मांग थी। हाल ही में प्राचार्या अर्चना वर्मा अपने स्टाफ के साथ मंत्री राजेश नागर से मिली थीं।

Advertisement

उन्होंने मंत्री को अवगत कराया था कि छात्राओं के पास महाविद्यालय पहुंचने के लिए कोई भी सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण उन्हें निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता है। इस पर मंत्री ने मौके पर ही महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज बल्लबगढ़ को फोन करके राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली की छात्राओं के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू करने के लिए कहा और परिवहन मंत्री एवं विभाग तक यह बात पहुंचाई।

इसके फलस्वरूप आज से महाविद्यालय परिसर तक एक स्पेशल बस चलना शुरू हो गई जिसपर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। छात्राओं ने बस चालक और संवाहक का मिठाई खिलाकर स्वागत किया। वहीं सभी ने बस संचालन शुरू करवाने में निर्णायक भूमिका निभाने वाले मंत्री राजेश नागर से मुलाकात कर उनका भी आभार जताया।

Advertisement

इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि नई स्पेशल बस सेवा शुरू होने से छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी और उनके पैसे एवं समय की बचत हो सकेगी। प्राचार्य अर्चना वर्मा ने उम्मीद जताई कि नई बस सेवा शुरू होने से नई शैक्षणिक क्षेत्र में और भी अधिक छात्राएं यहां प्रवेश लेने के लिए प्रेरित होंगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news