मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नगर परिषद चेयरमैन ने लिया पानी निकासी व्यवस्था का जायजा

05:59 AM Jun 30, 2025 IST

चरखी दादरी, 29 जून (हप्र)
मानसून के सीजन में हर बार नगर के विभिन्न हिस्सों में होने वाले दूषित जलभराव को लेकर प्रशासन, सरकार पूरी तरह से सजग है। पिछले लंबे समय से इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से निपटने के लिए समुचित पानी निकास की व्यवस्था के लिए कार्य जोरों पर है। यह बात नगर परिषद चेयरमैन बक्शीराम सैनी ने रविवार को पानी निकासी के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए कही। उन्होंने शहर के तिकोना पार्क क्षेत्र में बनाए गए वाटर डिस्पोजन टैंक का मौका मुआयना किया और अधिकारियों व कर्मियों को कड़े निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement