नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने सुनी समस्याएं, नाले का किया निरीक्षण
04:35 AM Jan 09, 2025 IST
बहादुरगढ़, 8 जनवरी (निस) नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने अधिकारियों के साथ अशोक नगर का दौरा कर वार्डवासियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने नगर परिषद व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व वार्ड पार्षद विनोद जांगड़ा के साथ मौके पर पहुंचकर सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या का जायजा लिया और जलनिकासी के लिए बनाए गए नाले का निरीक्षण किया।पार्षद विनोद जांगड़ा ने बताया कि जलनिकासी के लिए बनाए गए नाले का लेवल सही नहीं है इसलिए जलभराव की समस्या का लोगों को सामना करना पड़ता है इसलिए नाले का लेवल सही कराया जाए, ताकि गलियों में जलभराव की समस्या न हो। लोगों ने बताया कि डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाला भी नहीं आ रहा है। चेयरपर्सन सरोज राठी ने मौके पर मौजूद जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए और नगर परिषद अधिकारियों को जलनिकासी नाले का लेवल सही कराने, रोजाना घर-घर से कूड़ा उठवाने के कड़े निर्देश दिए।
Advertisement
चेयरपर्सन सरोज राठी ने वार्डवासियों से कहा कि आपकी सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा और पार्षद विनोद जांगड़ा द्वारा बताए गए नाले का लेवल भी सही कराया जाएगा। इस अवसर पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी, वार्ड 20 के पार्षद विनोद जांगड़ा, पार्षद प्रतिनिधि पवन रोहिल्ला, जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सुनील,जेई दलबीर देशवाल, नगर परिषद के जेई आशीष सहित वार्डवासी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement