नगर परिषद की बैठक में पार्षदों, अधिकारियों में नोक-झोंक
नगर परिषद कालका-पिंजौर की साधारण बैठक परिषद अध्यक्ष कृष्णलाल लांबा की अध्यक्षता में हुई जिसमें कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, परिषद पार्षद और अधिकारी उपस्थित थे। नगर परिषद की बैठक कई महीनों बाद बुलाए जाने पर भी कुछ पार्षदों ने प्रश्न उठाए। बैठक में पार्षदों और अधिकारियों में विकास कार्यों को लेकर नोक-झोंक भी हुई। पार्षद कपिल घई ने कहा कि उनके वार्ड में बहुत कम विकास कार्य हुए, नगर परिषद अधिकारी दर्शन ने कहा आपके वार्ड में लगभग 45 लाख के काम हुए लेकिन पार्षद कपिल ने कहा उनके वार्ड में नहीं हुए। पार्षद सुदर्शन कांसल ने कहा कि पिछले वर्ष हुई बैठक में सभी वार्डों में 10-10 लाख रुपये के विकास कार्य करवाने का प्रस्ताव पास हुआ था वो कार्य क्यों नहीं हो रहे। वार्ड 18 की पार्षद सीमा देवी ने कहा कि लगभग 3 वर्षों से उनके वार्ड में एक भी विकास कार्य नहीं हुआ है जबकि उन्होंने नगर परिषद के अब तक के सभी कार्यकारी अधिकारियों, नगर निगम कमिश्नर, उपायुक्त, एसडीएम, विधायक सहित सभी अन्य संबंधित अधिकारियों को मांग पत्र दिए लेकिन उन्हें एक जवाब सुनने को मिलता है कि उनके वार्ड की कॉलोनी अनियमित है। इसलिए वहां पर विकास कार्य नहीं हो सकते। सीमा देवी ने कहा कि नगर परिषद और नगर निगम से बनने से पहले रामपुर सियूड़ी पंचायत थी तब यहां कई विकास कार्य हुए। धर्मशाला, पंचायत घर, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, गलियां बनीं लेकिन ऐसा क्या हुआ कि नगर निगम और नगर परिषद बनते ही उनका वार्ड अनियमित कॉलोनी में डाल दिया गया।
पार्षद संजीव कौशल ने बताया कि आज की बैठक लगभग शांतिपूर्वक रही । पिछले रुके हुए कामों पर विधायक ने आश्वासन दिया कि लंबित सभी कार्य करवाए जाएंगे। विधायक शक्तिरानी शर्मा ने कहा सभी वार्डों में विकास कार्य करवाएं जाएंगे । उनका लक्ष्य विकास और स्वच्छता है। अध्यक्ष कृष्ण लांबा ने पार्षदों को शांत करते हुए कहा कि जल्द ही सभी वार्डों में 20-20 लाख के काम करवाए जाएंगे।