नगर परिषद् चेयरमैन नरेश बंसल ने की टोहाना को जिला बनाने की मांग
टोहाना, 29 दिसंबर (निस)
प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में नए जिले, उपमंडल, उप तहसील बनाने को लेकर बनाई गई सब कमेटी के समक्ष नगर परिषद के चेयरमैन नरेश बंसल ने टोहाना को जिला बनाने की मांग रखी है। सरकार द्वारा सब कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार व मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखते हुए चेयरमैन नरेश बंसल ने कहा कि टोहाना जो कि फतेहाबाद जिले में आता है, जिले का एक बड़ा उपमंडल है, जिसकी सीमा पंजाब से लगती है तथा फतेहाबाद जिले से 60 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी पर है। इसी प्रकार टोहाना के पास नरवाना का क्षेत्र, जो कि जींद जिले में आता है तथा वहां से कुछ दूरी पर है, वहीं उकलाना की तरफ का क्षेत्र जो कि हिसार जिले में आता है तथा वहां से 60 किलोमीटर की दूरी पर है, इन्हें व जाखल को टोहाना में शामिल कर टरेहाना को जिला बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि टोहाना एक ऐतिहासिक भूमि है। यहां पर वर्तमान में कैंसर अस्पताल तथा जिला स्तर पर नया बस स्टैंड भी निर्माणाधीन है। इसलिए इसे जिला बनाने में प्राथमिकता दी जाए।
गौरतलब है कि सरकार द्वारा हाल ही में कैबिनेट की सब कमेटी पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में बनाई गयी है जिसमें निकाय मंत्री विपुल गोयल, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा सदस्य के रूप में शामिल हैं जो प्रदेश में नए जिले, उपमंडल, तहसील और उप तहसील बनाने को लेकर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।