नगर निगम सफाई कर्मचारी हड़ताल में लेंगे भाग
बालगुहेर ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में सफाई कर्मचारी और सीवर कर्मचारियों की 11 वर्षों में पक्की भर्ती नहीं करना अन्याय है। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि बिरादरी के लोग अधिकतर सफाई का पेशा करते हैं और सफाई कर्मचारियों की नौकरी पक्की न करना सरकार का घोर दलित विरोधी कृत्य है। इस बैठक में नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान दिलीप सिंह बहोत व जिला सचिव अनिल चिंडालिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यकर्ता बैठक का संचालन सफाई कर्मचारी यूनियन के सचिव महेंद्र कुडिया ने किया।
इस बैठक में अन्य के अलावा श्रीनंद ढकोलिया, जितेन्द्र छाबड़ा, प्रेमपाल, ललिता प्रधानी, दान सिंह, हरि सिंह खांडिया, दर्शन सिंह सोया, नरेश भगवाना, विरेन्द्र भंडारी, राकेश मेडवाल, सुरेन्द्र चौटाला, देवा तमोली, नैन सिंह, विनोद उज्जीनवाल, राजेश कामा, सुरेश मैनादे, विजय पाल चिंडालिया, लक्ष्मण पारछा, रंजीत चिंडालिया, कन्हैया मैडवाल, धीरज बैनीवाल, शंकुतला, राजवती, कविता, सलौचना, विजयवती मुख्य रूप से मौजूद रहे।