नगर निगम वित्त समिति की बैठक में करोड़ों के विकास कार्य स्वीकृत
अम्बाला शहर, 22 जनवरी (हप्र)
नगर निगम अम्बाला शहर में आज वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक संपन्न हुई। करीब 14 महीने के बाद आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से कई विकास कार्यों को स्वीकृत कर दिया गया। अब स्वीकृति के बाद शहर में विकास कार्यों की निविदा लगाई जाएगी। इस बैठक में 6 बड़े कार्यों को रखा जाएगा। इन कार्यों के लिए निगम ने बजट भी निर्धारित किया है। बैठक के दौरान समिति के वाइस चेयरमैन और एक अन्य मेंबर अपनी बात को महत्व नहीं दिए जाने के कारण बाहर चले गए लेकिन साथ ही कह गए कि उनकी ओर से सारा एजेंडा पारित है।
समिति के चेयरमैन का पद रिक्त होने के कारण बैठक की अध्यक्षता नगर निगम कमीश्नर सचिन गुप्ता ने की। बैठक में वरिष्ठ उपमहापौर मरना ढींगरा, डिप्टी मेयर राजेश मेहता, मेंबर हितेष जैन, मेंबर राजिंदर कौर के अलावा संंबधित ब्रांचों के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में डिप्टी मेयर एवं वित्त समिति के उपाध्यक्ष राजेश मेहता एवं मेंबर राजिंद्र कौर ने पिछली बैठक में हुई कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट इस मीटिंग में रखने को कहा लेकिन अधिकारियों ने गोलमोल जवाब दिया। दोनों मेंबरों ने प्रस्तावित एजेंडे को बनाने से पूर्व कोई सलाह नहीं लिए जाने पर भी रोष जताया।
बैठक में नगर निगम अंबाला शहर वार्ड नं. 15 के अंतर्गत नसीरपुर के निकट हिसार रोड पर स्थित प्रवेश द्वार के 159.31 लाख रुपये से निर्माण की अनुमति, पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौक से मॉडल टाउन ड्रेन जंडली तक मेन स्ट्रॉम वाटर पाइपलाइन डालने के लिए 140.81 लाख का बजट, वार्ड नंबर 11 से 20 तक के पार्कों की मरम्मत के लिए 95 लाख का बजट, नगर निगम अम्बाला की सीमा के भीतर सभी सामुदायिक केंद्रों में एसी की आपूर्ति और स्थापना के लिए 79.39 लाख का बजट, नगर निगम अम्बाला की सीमा के भीतर सभी सामुदायिक केंद्रों में सोलर पैनलों की आपूर्ति और स्थापना के लिए 126.87 लाख रुपये का बजट तथा नगर निगम अंबाला की सीमा के भीतर प्रमुख नालों से स्लग को हटाना और लिफ्ट करने के लिए 2 करोड़ रुपये बजट की मंजूरी दी गई।