नगर निगम में आरक्षित वार्डों को घटाने से भाजपा का अनुसूचित जाति विरोधी चेहरा उजागर : पंकज डावर
गुरुग्राम, 24 दिसंबर (हप्र)
कांग्रेस नेता पंकज डावर ने कहा कि भाजपा द्वारा नगर निगम गुरुग्राम से अनुसूचित जाति (एससी) के वार्डों को घटाकर उनके हितों पर कुठाराघात किया गया है। इससे भाजपा का एससी विरोधी चेहरा उजागर हुआ है। दुख की बात तो यह है कि भाजपा में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ भी अपने हितों की रक्षा के लिए आवाज नहीं उठा पाया।
पंकज डावर ने यह बात मंगलवार को नगर निगम गुरुग्राम के वार्डों के ड्राॅ में पक्षपात करने के संदर्भ में कही। उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से गठित की गई कमेटी की बैठक में नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर चुनाव के लिए पिछड़ा वर्ग-बी के लिए पुरूष व महिला वर्ग के लिए ड्राॅ निकाला गया। डावर ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम के पहले 35 वार्ड होते थे, जिनमें से 6 वार्ड अनुसूचित जाति के थे। इस बार वार्ड बढ़कर 36 हो गए हैं, लेकिन अनुसूचित जाति के वार्ड घटाकर तीन कर दिए गए हैं। ऐसा करना किसी भी तरह से न्यायसंगत नहीं है।
उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या भी बढ़ी है। इस लिहाज से वार्ड 6 से ज्यादा नहीं तो 6 तो रखने ही चाहिए थे। भाजपा सरकार ने एससी विरोधी नीति अपनाते हुए 6 में से आधे वार्ड घटा दिए। दलितों की हितैषी होने का ढोल पीटने वाली भाजपा का दलित विरोधी चेहरा सबके सामने आ गया है।