मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नगर निगम ने सील की 4 प्रॉपर्टी

04:56 AM Jan 16, 2025 IST
यमुनानगर में बुधवार को नगर निगम की टीम एक प्रॉपर्टी को सील करती हुई। -हप्र

सुरेंद्र मेहता/अरविंद शर्मा
यमुनानगर/जगाधरी, 15 जनवरी
प्रॉपर्टी टैक्स जमा न कराने पर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। निगम की टीम ने जगाधरी जोन के चार संपत्ति धारकों की प्रॉपर्टी सील की। ये वे प्रॉपर्टी धारक है, जिन पर नगर निगम का पांच-पांच लाख रुपये से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। चारों बकायेदारों पर निगम का कुल 31 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। सभी बकायेदारों को कुछ दिन पहले अंतिम नोटिस जारी किया था, लेकिन इन्होंने न तो अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराया और न ही नोटिस का कोई जवाब दिया। जिसके बाद नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर प्रॉपर्टी सील करने की कार्रवाई की गई। यदि जल्द ही एक लाख से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स के बकायेदारों ने अपना टैक्स जमा नहीं कराया तो उनकी प्रॉपर्टी भी सील की जाएगी।
निगम की टीम सबसे पहले जगाधरी पांवटा साहिब रोड पर सरस्वती कॉलोनी स्थित हरिनाम धर्म कांटे पर पहुंची। इस प्रॉपर्टी का 8 लाख रुपये रुपये टैक्स बकाया था। धर्मकांटे को सील कर दिया। इसके बाद निगम ने जगाधरी कॉ-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी स्थित सिंघम डीलक्स ढाबा को सील किया। इस पर 9 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था।
इसी तरह छोटी लाइन सावनपुरी स्थित नरेश कुमार व रूप नगर स्थित राजीव की प्रॉपर्टी को सील किया गया। नरेश कुमार की प्रॉपर्टी का 5 लाख रुपये व राजीव का 8 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था। प्रॉपर्टी सील करने के साथ ही चेतावनी नोटिस चस्पा कि यदि नगर निगम की अनुमति के बिना सील को खोला गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एक लाख से अधिक के बकायेदारों पर होगी कार्रवाई
नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा व क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया ने बताया कि नगर निगम द्वारा कुछ दिनों पहले एक लाख व पांच लाख रुपये से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स के बकायेदारों को नोटिस जारी किए थे। जिन बकायेदारों ने टैक्स जमा नहीं कराया या नोटिस का जवाब नहीं दिया उनकी अब प्रॉपर्टी सील की जा रही है। पहले चरण में पांच लाख व दस लाख से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स के बकाएदारों की संपत्ति सील करने की कार्रवाई की गई है। इसके बाद एक लाख रुपये से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स के बकाएदारों पर कार्रवाई होगी।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement