मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नगर निगम के 79 कौशल कर्मियों को मिले जॉब सिक्योरिटी प्रमाण-पत्र

05:44 AM Jul 01, 2025 IST
अम्बाला में सोमवार को नगर निगम के कौशल कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी प्रमाण-पत्र देते पूर्व मंत्री असीम गोयल।-हप्र

अम्बाला शहर, 30 जून (हप्र)
चुनावों के दौरान नेताओं द्वारा किये गये वादे के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने नगर निगम के हरियाणा कौशल रोजगार मिशन के तहत लगे 79 कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी प्रमाण-पत्र देने का काम किया। ये वो कर्मचारी हैं, जो बीते कई कई सालों से नगर निगम में कच्चे कर्मचारी के रूप में काम कर रहे थे। हर समय नौकरी जाने की तलवार इनके सिर पर लटकी रहती थी। लेकिन अब इन कर्मचारियों को कौशल मिशन के तहत जॉब सिक्योरिटी प्रमाण-पत्र मिल गये हैं। इन कर्मचारियों को सोमवार को पूर्व मंत्री असीम गोयल ने जॉब सिक्योरिटी प्रमाण-पत्र वितरित किए। नगर निगम में कार्यरत 79 कर्मचारियों को पूर्व मंत्री ने एक-एक कर प्रमाण-पत्र वितरित किए और जॉब सिक्योरिटी मिलने की बधाई दी।

Advertisement

गोयल ने बताया कि पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था। अब मुख्यमंत्री की नायाब नीतियां घर-घर खुशहाली पहुंचा रही हैं। जॉब सिक्योरिटी प्रमाण-पत्र मिलने के बाद नगर निगम कर्मियों ने खुलकर अपनी खुशी का इजहार किया। कर्मचारियों ने इस नायाब सौगात के लिए मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री असीम गोयल का आभार व्यक्त किया।

इन कर्मचारियों को मिली जॉब सिक्योरिटी
विशाल कुमार, गुरदर्शन सिंह, रोहित कुमार, सिमरनजीत, प्रवीण, अवतार सिंह, नवनीत सिंह, करण, नीरज शर्मा, ज्योति शर्मा, पुनीत कुमार, गगन कश्यप, मोनिका, पूजा कपूर, अनिल कपूर, इंदु बाला, आशु, धर्मेंद्र, रजनी नागपाल, रचित, हरीश छाबड़ा, सूबा सिंह, पलबिंदर, संदीप, आमिर खान, अमीरतपाल, राकेश कुमार, राज कुमार, राकेश कुमार, सुनील कुमार, मीनाक्षी, मीनू, लवली, सोनिया, अनीता, सचिन गोयल, संजय कुमार, सुधा रानी, सतीश कुमार, आशीष कुमार, गौरव कपूर, राजेश, साहिल गुप्ता, सोनू, कुलदीप सिंह, प्रेम, सुखदेव सिंह, हाकम सिंह, रणजीत सिंह, अंकित, तरसेम, लाल चंद, मनमोहन, सतीश, मनीष, मोहन लाल, सुरजीत सिंह, अरुण कुमार, राजेश कुमार, कमलजीत सिंह, विक्रम सिंह, अतुल कुमार, दर्शनी देवी, संजीव कुमार, राजेश कुमार, पूजा देवी, मंजीत कौर, जगदीश कुमार, सुच्चा सिंह, रवि, दिलावर सिंह, सतबीर सिंह, हरजिंदर सिंह, बंत राम, शेर सिंह, गुरसंत सिंह, विजय कुमार, जय कुश।

Advertisement

Advertisement