मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नगर निगम के ट्यूबल ऑपरेटर ने दिया धरना

07:42 AM May 27, 2025 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 मई (हप्र)चंडीगढ़ नगर निगम के ट्यूबल ऑपरेटर ने सोमवार को सेक्टर 37 वाटर वर्क्स के पास धरना दिया और एक विशेष मीटिंग रखी। मीटिंग के दौरान ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों की होने वाली आसमयिक व अधिकारियों का कर्मचारियों के प्रति बेरुखी पर गंभीरता से चर्चा की गई और ट्यूबवेल ऑपरेटर राजेश कुमार और उनके छोटे बेटे की मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मीटिंग और शोकसभा में नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी, पार्षद कंवर राणा, दिलावर सिंह कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, पूर्व मेयर राजेश कालिया ने राजेश कुमार और उनके छोटे बेटे की मृत्यु पर शोक प्रकट किया। कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान ने बताया कि वे नगर निगम के बाहर धरना देंगे । कंवर राणा ने कहा कि हम किसी भी मुलाजिम को निकालने नहीं देंगे।

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement