मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नकली सरसों बेचने वालों पर रहेगी सीसीटीवी की नजरें, होगी एफआईआर

04:14 AM Mar 19, 2025 IST
चरखी दादरी की अनाज मंडी पहुंची सरसों व व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते मंडी अधिकारी।
प्रदीप साहू/हप्र

Advertisement

चरखी दादरी, 18 मार्च

चरखी दादरी अनाज मंडी में सरसों की आवक शुरू हो गई। लेकिन नमी अधिक होने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गेहूं की सरकारी खरीद एक अप्रैल से शुरू होगी। मार्केट कमेटी ने खरीद को लेकर सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया है। इस बार नकली सरसों बेचने वालों पर पैनी नजर रहेगी और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में खरीद की जाएगी। मार्केट कमेटी द्वारा नकली सरसों को पकड़ने के लिए कमेटी का गठन किया है। आढ़तियों का भी कहना है कि सचिव द्वारा इस बार पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

Advertisement

बता दें कि सरकार द्वारा 15 मार्च से सरसों की सरकारी खरीद शुरू की गई है। क्षेत्र में सरसों कटाई का कार्य चल रहा है और अभी कुछ किसानों द्वारा ही सरसों की फसल निकाली है। किसान अनाज मंडी में सरसों लेकर पहुंचे और जिन्हें गेट पास तो जारी कर दिए गए लेकिन नमी की मात्रा अधिक होने के कारण सरसों की खरीद नहीं हो पाई। नमी अधिक होने के कारण सरसों को मंडी परिसर में सुखाना पड़ा जिसके चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार ने कहा कि इस बार नकली सरसों पर विभाग की नजरें रहेंगी।

नकली व बाहरी क्षेत्र की सरसों लेकर आने वालों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। वहीं सरसों में कोई भी आढ़ती मिलावट करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निगरानी के लिए कमेटी का भी गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि आढ़तियों के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। बजट आने पर अटल किसान मजदूर कैंटीन अस्थाई तौर पर किसान विश्राम गृह में शुरू करवा दी जाएगी। वहीं आढ़ती विनोद गर्ग का कहना है कि आढ़तियों में उठान को लेकर असमंजस है। उठान प्रक्रिया कैसे होगी, इस बारे में खरीद एजेंसियों की ओर से कोई निर्देश जारी नहीं किये हैं। वहीं आढ़तियों ने मीटिंग करते हुए मिलावटी व नकली सरसों खरीद पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। ऐसा करने वाले आढ़तियों पर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

Advertisement