टोहाना 30 मई (निस)नकली पासपोर्ट बनाकर विदेश भागने में वाले अपराधी बलतेज सिह उर्फ बेजू निवासी गांव हरीके, जिला तरनतारण (पंजाब) को फतेहाबाद पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी बलतेज सिह 2021 से फरार था और उस पर विभिन्न पुलिस थानों में 9 मामले दर्ज है। आरोपी ने टोहाना में फर्जी पता देकर पासपोर्ट बनवाया और थाईलैंड भाग गया था।वहां से डिपोर्ट किए जाने के बाद फतेहाबाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सिटी थाना टोहाना में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को न्यायालय द्वारा पहले ही भगौड़ा घोषित किया जा चुका है। पुलिस मुताबिक अब तक इस संगठित रैकेट से जुड़े कुल 39 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जोकि जाली दस्तावेजों के माध्यम से युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे।