For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नए साल का जश्न मना रहे युवक की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत

05:55 AM Jan 02, 2025 IST
नए साल का जश्न मना रहे युवक की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत
Advertisement

फरीदाबाद, 1 जनवरी (हप्र) : दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मना रहे एक युवक की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।
घटना सेक्टर 23 संजय कॉलोनी गली नंबर 29 की है। मृतक के पिता सुरेश ने बताया कि उनके बेटे के साथ 6 अन्य दोस्त घर की तीसरी मंजिल पर 31 दिसंबर को नए साल की आगमन की खुशी बना रहे थे। उनका बेटा श्याम (24) भी अपने दोस्तों के साथ नये साल की खुशी मना कर रहा था। सुबह करीब 2.30 बजे अचानक उनका बेटा तीसरी मंजिल से गिर गया। वह पहले नीचे से गुजर रही बिजली की तार पर गिरा, जिसके चलते वह बुरी तरह झुलस गया और फिर गली में जा गिरा। बिजली के तार के ऊपर गिरने के चलते चारों ओर अंधेरा छा गया।
कुछ देर बाद जब उनकी पत्नी की आंख खुली तो चारों ओर अंधेरा था। जब उसने छत पर जाकर देखा तो छत पर कोई नहीं था। नीचे झांक कर देखा तो उनका बेटा गली में लहूलुहान हालत में पड़ा था। इसके बाद इस घटना के बारे में उनकी पत्नी ने उन्हें बताया। इसके बाद में अपने बेटे को लेकर बादशाह खान सिविल अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल में शाम को इलाज के दौरान उनके बेटे की मौत हो गई। सुरेश के मुताबिक घटना के बाद यदि उनके बेटे के दोस्त उसे छोड़कर न भागते और समय से अस्पताल पहुंचते तो शायद उनके बेटे की जान बच सकती थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement