For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नए वित्तीय वर्ष में ग्रामीण विकास पर रहेगा जिला परिषद का फोकस

05:00 AM Apr 01, 2025 IST
नए वित्तीय वर्ष में ग्रामीण विकास पर रहेगा जिला परिषद का फोकस
जींद के ग्रामीण विकास के रोडमैप की जानकारी देते चेयरपर्सन मनीषा रंधावा व उनके पति कुलदीप रंधावा। -हप्र
Advertisement

जींद, 31 मार्च (हप्र)

Advertisement

जिला परिषद राजनीतिक उठापटक और खींचतान के दौर से निकल नए वित्तीय वर्ष में जींद के ग्रामीण विकास के नए रोड मैप पर तेजी से कदम आगे बढ़ाएगी। जिले के ग्रामीण विकास के नए रोड मैप में गांवों में शहरों जैसी मूलभूत सुविधाएं लोगों को मुहैया करवाने पर विशेष फोकस रहेगा। जींद जिला परिषद लगभग सवा 2 साल पहले अस्तित्व में आई थी। काफी उतार-चढ़ाव के बाद चेयरपर्सन मनीषा रंधावा और उनके पति कुलदीप रंधावा ने अपने विरोधियों को जिला परिषद की राजनीति में मात देकर अब नए वित्तीय वर्ष में जींद के ग्रामीण विकास को तेज गति देने की रणनीति बनाई है। नए वित्तीय वर्ष में होने वाले विकास कार्यों का रोड मैप जिला परिषद ने तैयार कर लिया है। जिला परिषद ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 5 करोड़ रुपए से ज्यादा से विकास कार्य करवाएगी। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में कच्चे रास्तों को पक्का करवाने, गलियों और नालियों के निर्माण से लेकर खेल सुविधाएं विकसित करने पर जिला परिषद का फोकस रहेगा। मनीषा रंधावा का कहना है कि सरकार के सहयोग से जिला परिषद नए वित्तीय वर्ष में जींद के ग्रामीण विकास पर जोर देगी। ग्रामीण विकास के लिए रोड मैप तैयार कर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement