For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नए टैरीफ से हर वर्ग को होगा नुकसान, सरकार फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से रहे दूर : चढूनी

04:59 AM Jun 27, 2025 IST
नए टैरीफ से हर वर्ग को होगा नुकसान  सरकार फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से रहे दूर   चढूनी
भिवानी में बैठक को संबोधित करते भाकियु राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 26 जून (हप्र)देश में प्रस्तावित नए टैरिफ और फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) को लेकर किसानों में चिंता बढ़ती जा रही है। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने इसे लेकर सरकार को चेताया है और सभी वर्गों को इस मुद्दे पर एकजुट होने का आह्वान किया है।
Advertisement

नई कृषि नीति, मंडी कानून में संभावित बदलाव, खेतों से गुजरने वाली हाइटेंशन लाइनें और तेल पाइपलाइन जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर वीरवार को नई अनाज मंडी में भिवानी, दादरी व महेंद्रगढ़ जिलों के किसानों की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान चढूनी बतौर मुख्यतिथि पहुंचे और अध्यक्षता भाकियु चढूनी के जिलाध्यक्ष राकेश आर्य ने की।

बैठक में सरकार तक किसानों की चिंताओं को मजबूत तरीके से पहुंचाने और उनके समाधान के लिए एक ठोस रणनीति तैयार करने पर चर्चा हुई। इस मौके पर गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि फ्री ट्रेड एग्रीमेंट केवल किसानों के लिए ही नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक के लिए नुकसानदायक होगा।

Advertisement

एफटीए के जरिये विदेशी कंपनियों को भारतीय बाजार में मनमर्जी की छूट मिलेगी, जिससे देश के किसान, छोटे व्यापारी, घरेलू उद्योग और मजदूर वर्ग सीधे प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह किसी भी प्रकार के अंतरराष्ट्र्रीय व्यापार समझौते में शामिल होने से पहले देश के सभी वर्गों की राय ले और पारदर्शिता बनाए रखे।

इस मौके पर चढूनी ने यह भी कहा कि किसानों के मुद्दे अब केवल खेती तक सीमित नहीं रहे, बल्कि आर्थिक, सामाजिक और व्यापारिक नीतियों से भी गहराई से जुड़े हैं। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन चंढूनी के जिला अध्यक्ष राकेश आर्य ने बताया कि बैठक के दौरान भिवानी ब्लॉक प्रधान नरेंद्र दलाल के निधन पर शोक भी जताया गया तथा उनके निवास गांव नाथुवास में जाकर श्रद्धांजलि दी गई।

उन्होंने बताया कि इस दौरान नरेश श्योरण को भाकियु चढूनी का जिला महासचिव नियुक्त किया गया। स्थानीय मुद्दो को लेकर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल 30 जून सोमवार को भिवानी उपायुक्त से मिलेगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement