धूमधाम से मनाया गया अम्बाला जिला ब्राह्मण सभा का स्थापना दिवस
अम्बाला शहर, 25 दिसंबर (हप्र)
अम्बाला जिला ब्राह्मण सभा का 48वां स्थापना दिवस भगवान श्री परशुराम मंदिर पीपली बाजार अम्बाला शहर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसके मुख्यातिथि अम्बाला जिला ब्राह्मण सभा के चेयरमैन देवेंद्र शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के प्रधान सतीश बक्शी ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ हवन-यज्ञ से हुआ। पंडित पंकज डिमरी के कहा कि आज के दिन तुलसी पूजन का महत्व है। तुलसी के पौधे में लक्ष्मी जी का वास होता है। इस दिन यदि श्रद्धापूर्वक तुलसी की पूजा की जाए तो घर में धन की कमी नहीं होती और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इस दौरान महिला मंडल की ओर से संकीर्तन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मण सभा के इतिहास, सभा द्वारा सामाजिक बुराइयों के खिलाफ किए जा रहे सनातन धर्म के प्रचार एवं प्रचार की चर्चा की गई और नशाखोरी, लालचवश दहेज प्रथा तथा विवाह के बाद बढ़ रही तालाक की प्रवृत्ति के साथ-साथ सड़कों पर लगातार हो रही दुघर्टनाओं पर चिंता भी व्यक्त की गई। कार्यक्रम का समापन विशाल भंडारे से हुआ। इस अवसर पर हरिकृष्ण शर्मा, सोमनाथ शर्मा, सतीश कुमार, सुमित शर्मा, अनिल शर्मा, जुगल किशोर शर्मा, अरविंद शर्मा, तिलक राज शर्मा, अवधेश गिरि, देवल शर्मा, पंकज डिमरी आदि मौजूद रहे।