धुंध में न करें नदीन नाशक दवाओं का छिड़काव
दविंद्र पाल/निस
अबोहर, 29 दिसंबर
धुंध और सर्दी के कारण नदीन नाशक दवाओं का असर कम हो जाता है, इसलिए किसान धूप निकलने पर ही इनका छिड़काव करें। यह अपील जिला कृषि अधिकारी डॉ. संदीप रिणवा ने की। उन्होंने कहा कि धुंध गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद है और इससे पैदावार बेहतर होती है। हालांकि, इस मौसम में नमी और धुंध के कारण नदीनों की संख्या बढ़ जाती है। डॉ. रिणवा ने बताया कि धुंध में दवाओं का पूरा असर नहीं होता, जिससे किसानों को नुकसान हो सकता है। उन्होंने सलाह दी कि गेहूं की फसल में पीलापन चिंताजनक नहीं है और मौसम सुधारने पर यह समस्या स्वत: खत्म हो जाएगी। सरसों, आलू, और सब्जियों की फसलों को कोहरे से बचाने के लिए हल्की सिंचाई करें और प्लास्टिक पन्नी का उपयोग करें। शाम के समय खेत के आसपास धुआं करने से भी कोहरे का असर कम किया जा सकता है। उन्होंने किसानों से केवल प्रमाणित दवाओं का इस्तेमाल करने और किसी समस्या पर कृषि विभाग से संपर्क करने की अपील की।