मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धारूहेड़ा और मसानी बैराज में दूषित पानी की समस्या गंभीर : राव इंद्रजीत

05:00 AM Mar 08, 2025 IST
रेवाड़ी में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह। -हप्र

रेवाड़ी, 7 मार्च (हप्र)

Advertisement

केंद्रीय योजना, सांख्यिकी, कार्यक्रम कार्यान्वयन एवं संस्कृति राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी तालमेल व समन्वय स्थापित करते हुए जिले की विभिन्न विकास परियोजनाओं को जल्द पूरा करने की हिदायत दी। वे शुक्रवार को लघु सचिवालय में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में विकास परियोजनाओं तथा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। मंत्री राव इंद्रजीत ने पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना समेत कई योजनाओं की अधिकारियों से रिपोर्ट ली। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे जिले से निकलने वाले नेशनल हाईवे पर साइन बोर्ड एवं रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें।

मंत्री ने भिवाड़ी से हरियाणा के धारूहेड़ा रिहायशी क्षेत्र में आने वाले दूषित औद्योगिक पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए गंभीर प्रयास करने के निर्देश देते हुए कहा कि धारूहेड़ा और मसानी बैराज में दूषित पानी की समस्या गंभीर है। संबंधित विभाग ठोस कार्य योजना बनाकर उस पर तुरंत काम करें। केंद्रीय मंत्री ने रेवाड़ी शहर में बनने वाले बस स्टैंड की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि रेवाड़ी शहर के नए बस स्टैंड के निर्माण की समय सीमा तय होनी चाहिए। बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन व रोडवेज डिपो के जीएम ने केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि रेवाड़ी शहर के बस स्टैंड का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। बैठक में रेलवे ओवरब्रिज पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण होना चाहिए। बैठक में विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, चेयरपर्सन पूनम यादव, धारूहेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष कंवर सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष मनोज यादव, डीसी अभिषेक मीणा, एडीसी अनुपमा अंजलि, डीएमसी राहुल मोदी, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, उदय सिंह व सीटीएम प्रीति रावत मौजूद रहीं।

Advertisement

माजरा भालखी में बन रहे एम्स के निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश

उन्होंने गांव माजरा भालखी में बन रहे एम्स के निर्माण कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि यहां जल्द ओपीडी शुरू की जाए। केंद्रीय मंत्री ने रेवाड़ी के आवासीय क्षेत्र के सूक्ष्म व लघु उद्योगों को रीलोकेट करने के लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा। उन्होंने बावल में यातायात व पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने की हिदायत दी कि यहां सड़कों पर जाम न लगे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news