नयी दिल्ली/ बोगोटा, 30 मई (एजेंसी)आतंकवाद को लेकर दुनिया में पाकिस्तान की पोल खोल रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में शामिल कांग्रेस नेता शशि थरूर के बाद उनके सहयोगी सलमान खुर्शीद ने भी मोदी सरकार के फैसले की सराहना की है। खुर्शीद ने अनुच्छेद 370 को रद्द किये जाने पर अपने पिछले रुख से हटकर, इसका स्वागत किया। उन्होंने इंडोनेशिया में कहा कि इस प्रावधान के निरस्त होने से जम्मू-कश्मीर में खुशहाली आयी और अलगाववाद की लंबे समय से चली आ रही समस्या खत्म हो गयी।उधर, थरूर के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने भारत की सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान में हुई जानमाल की हानि को लेकर कोलंबिया द्वारा संवेदना जताए जाने पर गहरी निराशा व्यक्त की है। थरूर ने कोलंबिया की राजधानी में एक प्रेस वार्ता में आतंकवाद पर भारत के रुख पर विस्तार से प्रकाश डाला, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में बात की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा के सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, ‘थरूर ने कोलंबिया की प्रतिक्रिया पर निराशा व्यक्त की, जिसने भारत में आतंकवाद के पीड़ितों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करने के बजाय पाकिस्तान में हुई जानमाल की हानि पर संवेदना व्यक्त की है।’ उन्होंने कहा कि हमला करने वालों और बचाव करने वालों के बीच कोई समानता नहीं हो सकती।