For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘धर्म संसद’ के खिलाफ तत्काल सुनवाई के लिए ईमेल भेजें : सुप्रीम कोर्ट

05:00 AM Dec 17, 2024 IST
‘धर्म संसद’ के खिलाफ तत्काल सुनवाई के लिए ईमेल भेजें   सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट।
Advertisement

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (एजेंसी)
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आयोजित होने वाली ‘धर्म संसद’ के खिलाफ याचिका दायर करने वाले कुछ पूर्व नौकरशाहों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से सोमवार को कहा कि वे इसे तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए ईमेल भेजें।
याचिका में ‘मुसलमानों के नरसंहार’ का आह्वान किए जाने का आरोप लगाया गया है। याचिका दायर करने वाले कुछ पूर्व नौकरशाहों की ओर से पेश हुए वकील प्रशांत भूषण ने प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ से कहा कि याचिका को तत्काल सूचीबद्ध किए जाने की आवश्यकता है। प्रधान न्यायाधीश खन्ना ने कहा, ‘मैं इस पर विचार करूंगा। कृपया ई-मेल भेजें।’ भूषण ने कहा कि मुसलमानों के नरसंहार का सार्वजनिक तौर पर आह्वान किया गया है और इस याचिका पर तत्काल सुनवाई की जरूरत है, क्योंकि ‘धर्म संसद’ मंगलवार से शुरू होगी। ‘यति नरसिंहानंद फाउंडेशन’ द्वारा ‘धर्म संसद’ का आयोजन गाजियाबाद के डासना स्थित शिव-शक्ति मंदिर परिसर में मंगलवार से शनिवार तक होना है। शीर्ष अदालत ने सभी सक्षम और उपयुक्त प्राधिकारियों को सांप्रदायिक गतिविधियों और घृणास्पद भाषणों में लिप्त व्यक्तियों या समूहों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement