For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

धर्म, आध्यात्म के बल पर परम वैभव तक पहुंच सकता है राष्ट्र : वीरेंद्र

04:25 AM Jan 06, 2025 IST
धर्म  आध्यात्म के बल पर परम वैभव तक पहुंच सकता है राष्ट्र   वीरेंद्र
बल्लभगढ़ में रविवार को वनवासी रक्षा परिवार द्वारा आयोजित संस्कार परिवार मिलन समारोह में विधायक मूलचंद शर्मा का स्वागत करते आयोजक। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 5 जनवरी (निस) : वनवासी रक्षा परिवार का संस्कार परिवार मिलन समारोह रविवार को संपन्न हुआ। इसमें पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन के सेवा कार्यों की प्रशंसा की। मुख्य वक्ता एवं वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन के संगठन प्रभारी वीरेन्द्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि धर्म एवं आध्यात्म के बल पर राष्ट्र परम वैभव तक पहुंच सकता है। सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया: वाली सोच के साथ हम सभी के भले के लिए कार्यरत रहते हैं। अंत्योदय के विकास के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। वनवासियों के विकास के बिना रामराज्य की परिकल्पना संभव नहीं होगी।
सेक्टर - 3 स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में फरीदाबाद विभाग के बच्चों द्वारा देशभक्ति एवं भक्तिरस से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। राष्ट्रीय मंत्री एवं दक्षिणी संभाग प्रमुख श्रीराम अग्रवाल ने बताया कि बनवासी रक्षा परिवार वंचितों के जीवन में जागरूकता लाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़कर भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं से अवगत कराने के लिए प्रयासरत है। मंच संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार शर्मा ने किया। जिला संयोजक सतीश ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में भगवान दास, वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार शर्मा, महिपाल आर्य, दिनेश बंसवाल, गौरी दत्त, रघुराज सिंह, कुशलपाल, आरती चौधरी, सुनीता शर्मा, रेनू आर्य, दीक्षा वशिष्ठ, सौरभ वशिष्ठ, शिखा वशिष्ठ सहित शिक्षाविद, समाजसेवी, उद्योगपति एवं अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement