मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धर्मशाला में जम्मू-कश्मीर बैंक में 5 करोड़ का घोटाला उजागर

04:09 AM May 20, 2025 IST

रविंदर सिंह वासन/निस
धर्मशाला, 19 मई
धर्मशाला में जम्मू-कश्मीर बैंक से जुड़ा 5 करोड़ रुपये का बड़ा घोटाला सामने आया है। पीड़ित मदन लाल कपूर की शिकायत पर धर्मशाला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। उनका आरोप है कि बैंक अधिकारियों और एक निजी कंपनी कावी होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों ने उनकी सहमति के बिना उनके दस्तावेजों का दुरुपयोग करते हुए किसी अन्य व्यक्ति को लोन दिला दिया।
शिकायत के अनुसार, 30 जुलाई 2019 को औपचारिकताओं के नाम पर कपूर से खाली दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लिए गए। बाद में इन्हीं दस्तावेजों की मदद से फर्जी बैंक गारंटी तैयार कर 5 करोड़ रुपये का लोन जारी कर दिया गया। मदन लाल कपूर को इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब उन्हें लोन न लेने के बावजूद कानूनी नोटिस मिलने लगे और उनकी निजी संपत्तियां अटैच कर दी गईं। एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर सिंह ने पुष्टि की कि मामला दर्ज कर लिया गया है और दस्तावेजों की जांच के साथ-साथ आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने कहा कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement