बहादुरगढ़, 20 मार्च (निस)पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि भाजपा नेता हरियाणा के बजट को ऐतिहासिक बताकर झूठी वाह-वाही लूटने का काम कर रहे हैं। उन नेताओं को चाहिए कि वेतन नहीं मिलने से परेशान व धरनारत सफाई कर्मचारियों का बकाया 3 माह का वेतन दिलाने का काम करें। पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने हैरानी जताते हुए कहा कि यह भाजपा का कैसा सबका साथ सबका विकास है की नगर परिषद बहादुरगढ़ में ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों को 3 महीने से वेतन भी नहीं दिया गया है जिसके कारण सफाई कर्मचारी बहुत परेशान है और 3 महीने के बकाया वेतन देने की मांग को लेकर नगर परिषद के गेट पर धरना दे रहे हैं।पिछले 3 महीने का वेतन नहीं मिलने से सफाई कर्मचारी घर चलाने को लेकर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण पूरे शहर में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं । कूड़े के ढेर से निकलने वाली बदबू लोगों को फ्री में बीमारियां बांटने का काम कर रही है। पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि भाजपा सरकार झूठी वाहवाही लूटने की बजाय पिछले 3 महीने से वेतन न मिलने से परेशान धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों का बकाया वेतन दिलवाने का काम करें ताकि शहर में जगह जगह लगे हुए हुए कूड़े के ढेरों का उठान हो सके और सफाई से संबंधित समस्या उत्पन्न न हो।