मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धरनारत छात्रों के बीच पहुंचे कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला

04:53 AM Jun 15, 2025 IST
हिसार स्थित हकृवि के धरनारत छात्रों के साथ बैठे कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला। -हप्र
हिसार, 14 जून (हप्र)हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुई बर्बरता के विरोध में छात्रों को अपना समर्थन देने व घायल छात्रों का हाल-चाल जानने कांग्रेस महासचिव सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला हिसार पहुंचे। उन्होंने धरनारत छात्रों की सभी मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती से छात्रों की मांगों के लिए प्रति उनके साथ खड़ी है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वे मुख्यमंत्री व राज्यपाल को पत्र लिखकर उनसे समय लेकर छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को उनसे मिलवाएंगे ताकि छात्रों की मांगों का जल्द से जल्द समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता भी उनके साथ जाएंगे ताकि छात्रों की मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया जा सके।

Advertisement

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जल्द ही धरनारत छात्रों से फोन पर बात करेंगे, इसके लिए उन्होंने दो छात्रों के मोबाइल नंबर भी लिए हैं। राहुल गांधी व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों ही छात्र नेताओं से बात करेंगे तथा उनका हालचाल जानेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं की लड़ाई संसद से लेकर सड़क तक लड़ी जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार शिक्षा का व्यवसायीकरण करने पर तुली है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का 5000 करोड़ रुपये का बजट काट दिया गया है जबकि प्रदेश के विश्वविद्यालयों के बजट में भी लगभग एक हजार करोड़ रुपये की कटौती की गई है। प्रदेश सरकार ने भी हकृवि, गुजवि, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के साथ-साथ सोनीपत की इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी का भी बजट काट दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि यूनिवर्सिटी सैल्फ फाइनेंस मोड पर काम करे। सरकार ऐसा करके युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

Advertisement

Advertisement