For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

धमकाने व टेंकर से तेल चोरी के दो और आरोपी गिरफ्तार

04:44 AM May 31, 2025 IST
धमकाने व टेंकर से तेल चोरी के दो और आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
पानीपत, 30 मई (हप्र)सीआईए वन पुलिस टीम ने रिफाइनरी स्थित बीपीसीएल तेल डिपो में पेट्रोल पंप डीलरों से मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और टेंकर से तेल चुराने के मामले में बृहस्पतिवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान करनाल के गांव कुताना निवासी चालक रामजुहारी व क्लीनर पिंटू के रूप में हुई।
Advertisement

पुलिस ने आरोपियों से तेल चोरी में प्रयुक्त 3 केन व एक पाइप बरामद कर दोनों को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसी मामले में पहले करनाल के कुताना गांव निवासी आरोपी राजेश, विक्रम, संजय व फुरलक गांव निवासी दिलावर की गिरफ्तारी हो चुकी है।

इसी मामले मे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व में रिफाइनरी स्थित बीपीसीएल कार्यालय के बाहर पिछले माह 29 अप्रैल को प्रदेश स्तरीय धरना दिया था।

Advertisement

बता दे कि थाना सदर में कुरूक्षेत्र निवासी राजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 26 अप्रैल को वह और शाहबाद निवासी सरदार रमन सिंह काम से पानीपत रिफाइनरी में तेल डिपो में आए थे। यहा पार्किंग में गए तो मुंशी, ड्राइवर व हेल्पर मिलकर ट्रक से तेल चोरी कर रहे थे। उन्होंने ट्रक को डिपो में मंगवाकर चेक किया तो ढक्कन खुले मिले, जिससे तेल की चोरी की जाती है।

शाम को डीलर घर जाने के लिए डिपो से बाहर निकले तभी मुंशी, ड्राइवर व अन्य 100-150 ड्राइवरों व क्लीनरों ने तलवार, पत्थर व डंडों से हमला कर दिया। अन्य डीलर को आते देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए।

Advertisement
Tags :
Advertisement