धनपतराय अग्रवाल बने नयी अनाज मंडी कच्चा आढ़ती एसो. के प्रधान
शाहाबाद मारकंडा, 9 अप्रैल (निस)
उद्योगपति धनपत राय अग्रवाल लगातार चौथी बार नयी अनाज मंडी कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के सर्वसम्मति से प्रधान चुन लिए गए हैं और बतौर अध्यक्ष मंडी वह लगातार सातवें वर्ष में प्रवेश कर गए हैं, जो उनकी सहृदयता, मिलनसारी व सभी को साथ लेकर चलने की नीति को भी दर्शाता है। एसोसिएशन की वार्षिक मीटिंग में संपन्न इस द्विवार्षिक चुनाव की अध्यक्षता सुशील गर्ग ने की, जिसमें अन्य के अलावा तरलोचन सिंह हांडा, पवन गौतम आदि ने एक आवाज से आगामी कार्यकाल के लिए भी अग्रवाल का नाम प्रस्तुत किया तथा सभी उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि के मध्य इसका अनुमोदन किया। इससे पूर्व धनपतराय अग्रवाल ने अपने पिछले कार्यकाल का ब्योरा प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर अन्य के अलावा तरलोचन सिंह हांडा,पवन गौतम, तरलोकचंद सिंगला, यशपाल सिंगला, बॉबी गुप्ता, सुनील कुमार, रविंद्र शर्मा, दीपक सिंगला, नंद बत्तरा, गुरचरण सिंगला, पंकज गुप्ता, वीरेंद्र सिंघल, दिनेश गोयल आदि उपस्थित थे।