धतरवाल खाप कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे विधायक राजबीर फरटिया
05:08 AM Mar 10, 2025 IST
भिवानी में रविवार को धतरवाल खाप कार्यकारिणी की बैठक मेंं विधायक राजबीर फरटिया को पगड़ी पहनाते समाज के लोग। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 9 मार्च (हप्र)
लोहारू के विधायक राजबीर सिंह फरटिया ने आज गांव दौंगड़ा जाट में आयोजित समस्त धतरवाल खाप की कार्यकारिणी बैठक में समुदाय के विकास और सामाजिक समरसता को मजबूत करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर विधायक फरटिया ने बाबा मंदिर परिसर में नवनिर्मित कमरे का उद्घाटन किया। इस निर्माण से श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि यह केवल एक भवन नहीं, बल्कि श्रद्धा और सेवा का प्रतीक है, जो समाज की आवश्यकताओं को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में धतरवाल खाप के प्रतिनिधि, ग्रामवासी एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विधायक फरटिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य करने का आश्वासन दिया।
Advertisement
Advertisement