भिवानी, 30 नवंबर (हप्र)हाल ही में सिनेमाघरों में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म रिलीज की गई है। शुक्रवार को पूर्व मंत्री जेपी दलाल, आरएसस से प्रदीप कौशिक, भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश गौड़, विधायक घनश्याम सर्राफ, भाजपा जिला महामंत्री हर्षवर्धन मान व शिवकुमार पाराशर ने अनेक कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय सिटी सिनेमा मॉल में इस फिल्म को देखा। इस मौके पर भाजपा जिला पदाधिकारी व प्रदेश पदाधिकारी मोर्चा के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष भी मौजूद रहें।इस मौके पर पूर्व मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि द साबरमती रिपोर्ट फिल्म 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना पर आधारित है। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता ने इस मुद्दे को बहुत ही संवेदनशीलता और गरिमा के साथ संभाला और यह मुद्दा हम सभी के लिए आत्ममंथन करने का है। उन्होंने कहा कि फिल्म के जरिए सच्चाई को सामने लाने की कोशिश की गई है। इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि फिल्म के निर्माता ने फिल्म के माध्यम से इस घटनाक्रम की सच्चाई को देश के सामने उजागर किया। भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़ ने कहा कि इतनी बड़ी घटनाएं जो होती है, उसके पीछे कोई ताकत होती है। सच्चाई को दबाया गया।