For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

द्वारका एक्सप्रेस-वे पर बनेगा औद्योगिक एवं बिजनेस हब

05:00 AM Mar 08, 2025 IST
द्वारका एक्सप्रेस वे पर बनेगा औद्योगिक एवं बिजनेस हब
Advertisement
चंडीगढ़, 7 मार्च (ट्रिन्यू)
नयी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गुरुग्राम और दिल्ली-जयुपर एक्सप्रेस-वे तक बनाए गए द्वारका एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ अपनी तरह का पहला ‘औद्योगिक और बिजनेस हब’ विकसित होगा। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग इसके लिए 1000 एकड़ जमीन चिह्नित करके प्रक्रिया शुरू कर चुका है। द्वारका एक्सप्रेस-वे पर बनने वाले औद्योगिक एवं बिजनेस हब के अलावा और भी कई तरह की वाणिज्यिक और रिहायशी गतिविधियां बढ़ेंगी।
Advertisement

इससे हरियाणा के हजारों युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर मिलेंगे। खरखौदा स्थित आईएमटी का विस्तार करके इसे 3300 एकड़ से अधिक पहुंचाया जाएगा। वहीं, सोहना में 1000 एकड़ भूमि पर खरखौदा की तर्ज पर औद्योगिक मॉडल टाउनशिप विकसित होगी। सोहना में इलेक्ट्रोनिक गतिविधियां बढ़ेंगी। यहां सरकार 500 एकड़़ भूमि पर इलेक्ट्रोनिक्स मैनुफैक्चरिंग कलस्टर विकसित करेगी। 662 करोड़ रुपये की यह परियोजना इस इलाके के विकास को नयी ऊंचाइयों तक लेकर जाएगी।

राज्यपाल अभिभाषण में कहा गया है कि सरकार ग्रीन टेक्नोलॉजी रिन्युवल एनर्जी और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर बल दे रही है। राज्य के पुराने वाहनों के स्क्रैपिंग व रि-साइक्लिंग सुविधा के लिए पंजीकृत वाहन स्क्रैपेज एवं रि-साइक्लिंग सुविधा प्रोत्साहन नीति-2024 बनाई है। मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड खरखौदा आईएमटी में 18 हजार करोड़ रुपये की लागत से कार निर्माण संयंत्र स्थापित कर रही है। इससे 10 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।

Advertisement

वहीं, सुजूकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भी खरखौदा में 100 एकड़ जमीन पर 2 हजार करोड़ की लागत से दुपहिया वाहनों का प्लांट लगा रही है। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है। हरियाणा सरकार ने इस लक्ष्य में अपना योगदान सुनिश्चित करने के लिए मिशन-2047 हाई लेवल टॉस्क फोर्स का गठन किया है। इसका लक्ष्य हरियाणा में 2047 तक सकल राज्य घेरलू उत्पादन को एक ट्रिलियन डालर करना है।

Advertisement
Advertisement