द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन फिर जीती ट्रॉफी
05:00 AM Feb 08, 2025 IST
गुरुग्राम, 7 फरवरी (हप्र)द्रोणाचार्या कॉलेज पिछले कई वर्षों से लगातार ट्रॉफी का खिताब जीतता आ रहा है। इसी परंपरा को कायम रखते हुए एक बार फिर द्रोणा कॉलेज ने जीत का सेहरा अपने नाम किया। सीपीएसम कॉलेज ऑफ एजुकेशन गुरुग्राम की ओर से 16वां इंटर कॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिले के 18 महाविद्यालयों के 90 विद्यार्थियों ने भाग लिया। द्रोणा कॉलेज के महासचिव भीष्म भारद्वाज, चेयरमैन कुणाल भारद्वाज, निदेशक नितीश भारद्वाज और प्रधानाचार्य डॉ. पूनम सिंधु के सान्निध्य में 9 प्रतिभागियों ने भाग लिया और ट्रॉफी का खिताब जीता। डॉ. सुमन, डॉ. सोनिया माही, दीपशिखा कौशिक के मार्गदर्शन से छात्रों ने अलग-अलग वर्ग के तहत यह ट्रॉफी जीती। प्रत्येक प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बीएड के छात्र हेमंत ने फ्लायर में प्रथम स्थान, मांसी सैनी ने कॉलिंग्राफी में द्वितीय स्थान, अनीता ने पोर्टरेट में तीसरा स्थान, योगिता व स्वाति ने मिनी गार्डन में द्वितीय स्थान, निहारीका व शिवाली ने नृत्य कला में मनमोहक प्रदर्शन करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement