दो हजार के ज्यादातर नोट बैंकों में आ गए : आरबीआई
मुंबई, 25 जून (एजेंसी)
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने कहा है कि दो हजार रुपये के नोट वापस लेने के निर्णय के एक महीने के भीतर कुल 3.62 लाख करोड़ रुपये में से दो तिहाई से ज्यादा (2.41 लाख करोड़ रुपये से अधिक) नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नोट वापसी का अर्थव्यवस्था पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। केंद्रीय बैंक ने 19 मई को अचानक से ये नोट वापस लेने का निर्णय किया था। लोगों को 30 सितंबर तक की मोहलत दी गयी है। एक बाचतीच में दास ने कहा कि मोटे तौर पर दो हजार के लगभग 85 प्रतिशत
नोट बैंक खातों में जमा के रूप में आये हैं। दास ने कहा है कि नीतिगत दर में सोच-समझ कर की गयी वृद्धि और सरकार के स्तर पर आपूर्ति व्यवस्था बेहतर बनाने के उपायों से खुदरा महंगाई घटी है तथा इसे और कम कर चार प्रतिशत पर लाने के लिये कोशिश जारी है।
आरबीआई के गवर्नर ने चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 6.5% रहने का भरोसा जताया। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व आगे नीतिगत दर में कुछ और वृद्धि करता है तो उससे रुपये की विनिमय दर पर असर पड़ने की आशंका नहीं है।