मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दो साल के बच्चे को पिकअप ने कुचला, मौत

05:43 AM Jan 06, 2025 IST
पानीपत के जाटल रोड स्थित निजी अस्पताल के बाहर बच्चे के शव को गोद में लेकर विलाप करते परिजन। -हप्र

पानीपत, 5 जनवरी (हप्र)
पानीपत शहर में जाटल रोड रेलवे पुल के नीचे रविवार दोपहर को एक पिकअप गाडी ने दो साल के बच्चे को कुचल दिया। हादसे के बाद बच्चे को जाटल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने पिकअप को मौके पर ही पकड़ लिया और गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत किया गया। हालांकि पिकअप चालक मौका मिलते ही फरार हो गया। बच्चे का पिता रेलवे पुल के नीचे ही फड़ी लगाकर कपड़े बेचते हैं और हादसे के समय बच्चा वहां खेल रहा था। मृतक बच्चे राहुल के पिता राजू निवासी शास्त्री कालोनी की शिकायत पर सेक्टर 29 थाना पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। किशनपुरा चौकी पुलिस ने रविवार को दोपहर बाद ही मृतक बच्चे का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। इस बारे में सिविल अस्पताल में मृतक बच्चे के पिता राजू ने बताया कि वह जाटल रोड पुल के नीचे फडी लगाकर कपडे बेचता है और रविवार दोपहर को उसका करीब दो साल का लडका वहां बैठा हुआ था। उसी दौरान मुर्गे वाली पिकअप गाड़ी तेज रफ्तार में आई और बच्चे को कुचल दिया। बच्चे के उपर से पिकअप का पहिया गुजर गया। राहुल को नजदीक के निजी अस्पताल में लेकर गये तो उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Advertisement

कोट..

मृतक बच्चे के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही उसको काबू कर लिया जाएगा। बच्चे के शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
-संदीप कुमार, एएसआई एवं आईओ, किशनपुरा चौकी

Advertisement
Advertisement